कोरबा,10जनवरी 2025(वेदांत समाचार) l छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने अपने पदाधिकारी व साथियों के साथ छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी तथा छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया कि छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा अधिनियम अध्यादेश जारी किया जाए ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेl
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने शासन से मांग किया है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा सुनिश्चित हो इसके लिए हत्याकांड की सूक्ष्म जांच कराई जाए ताकि हत्यारे भविष्य में साक्ष्य के अभाव में बड़ी न हो l
जांजगीर, कटघोरा, बालको, जमींपाली में भी श्रद्धांजलि दी गईl
श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल अध्यक्ष विनोद सिन्हा, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जय सिंह नेताम, लक्ष्मी राठौर, मीडिया प्रभारी अनिल गिरी, तपेश्वर राठौर, राय सिंह व रामायण सिंह (रामा) शामिल थेl