विनोद उपाध्याय, कोरबा। हरदी बाजार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डिंडोलभांठा-11 और मलगांव-11 के बीच खेला गया, जिसमें मलगांव-11 ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए। डिंडोलभांठा-11 ने 10 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे मलगांव-11 ने 5 रन से जीत दर्ज की।
इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बोधराम कंवर पूर्व विधायक कटघोरा विधानसभा और विशिष्ट अतिथियों द्वारा टॉस कराकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरदी बाजार जनपद सदस्य श अनील टंडन और सरपंच हरदी बाजार प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर जी उपस्थित थे।
मैच में मलगांव-11 के अतुल को मैन ऑफ द सीरीज और डिंडोलभांठा-11 के अविनाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम मलगांव-11 को 21,001 रुपये और कप, जबकि उपविजेता टीम डिंडोलभांठा-11 को 11,001 रुपये और कप दिया गया।