मुंबई/नई दिल्ली,09 जनवरी 2025: गुरुवार के शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में नजर आए।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट:
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 284.12 अंक टूटकर 77,864.37 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 86.8 अंक गिरकर 23,602.15 पर कारोबार करता दिखा।
रुपये पर भी असर:
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी हल्की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 1 पैसे फिसलकर 85.92 पर आ गया।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी:
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को भी बिकवाली के मूड में रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 3,362.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।