डी पी एस बालको की होनहार छात्रा अस्मि साहू ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा बिलासपुर में अक्टूबर-24 में आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा में ऊँची कूद (अंडर-19 वर्ग) प्रतियोगिता में अन्य अभी प्रतियोगियों को हरा कर स्वर्णपदक प्राप्त करके राँची (झारखण्ड) में 5 से 8 जनवरी 2025 में होने वाले 68 वें नेशनल स्कूल गेम्स (SGFI) के लिए क्वालीफाई किया था. ज्ञात हो कि अस्मि साहू छत्तीसगढ़ से ऊँची कूद प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में SGFI के नेशनल गेम्स में क्वालीफाई करने वाली एकमात्र एथलीट हैं. अब अस्मि नेशनल गेम्स में रांची में आयोजित स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी जहाँ भारत के अन्य सभी राज्यों से चुने हुए प्रतियोगियों से उनका मुकाबला होगा.
अस्मि को यह उपलब्धि अपने खेल शिक्षक एस एन शुक्ला जी के अथक प्रयासों और उनके मार्गदर्शन में मिली है. अस्मि की इस उपलब्धि पर कोरबा के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. डी पी एस बालको के प्राचार्य कैलाश पवार ने भी अस्मि की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी. अस्मि साहू बालको कर्मी समय साहू एवं ज्योति साहू की सुपुत्री हैं अस्मि का सपना है कि एक दिन वो देश के लिए मेडल लेकर आये.