सेंट्रल जेल के बी खंड में मिला ड्रोन, जांच जारी, ब्लॉक में बंद है 69 खूंखार आतंकी

भोपाल,09 जनवरी 2025 । राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। जेल के बी खंड में निर्माणाधीन बैरक के पास ड्रोन मिला वही के एक हिस्से में सिमी के 23 सहित 69 खूंखार आतंकियों को कड़े पहरे में रखा गया है। जेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस टीम ने जेल पहुंचकर ड्रोन को जब्त करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। वहीं जेल में चौकसी भी बढ़ा दी गई है। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के अनुसार, गश्त कर रहे प्रहरी सोनवार चौरसिया ने बी खंड में निर्माणाधीन बैरक के एक हिस्से में हनुमान मंदिर के पीछे काले रंग का ड्रोन पड़ा देखा। इसकी जानकारी डीजी जेल, डीजीपी सहित पुलिस कंट्रोल रूम और गांधी नगर पुलिस को दी गई।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्रोन चाइना मेड है, जिसकीऑनलाइन कीमत ढाई से तीन हजार रुपए तक है। इस ड्रोन को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की शुरुआती तकनीकी जांच में करीब एक फीट व्यास वाले ड्रोन में किसी भी प्रकार का मेमोरी कार्ड नहीं मिला है। इससे किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं मिल सकी है। वहीं ड्रोन के कैमरों की क्वॉलिटी भी ज्यादा हाई नहीं पाई गई है। इधर सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने की घटना को जेल प्रशासन और पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। कई पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि किसी साजिश के तहत ड्रोन उड़ाकर जेल सिक्योरिटी को चेक तो नहीं किया जा रहा था, ताकि किसी घटना को अंजाम दिया जा सके।

साथ ही खंड बी के ही एक अन्य हिस्से में सिमी सहित अन्य संगठनों के बंद 69 आंतकियों से संपर्क साधने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी। ड्रोन उड़ाने वाले शौकिया बच्चे तो नहीं हैं, जिनका ड्रोन भटक कर या फिर बैटरी खत्म हो जाने पर वह जेल के अंदर पहुंचने के बाद गिर गया। या किसी यूट्यूबर ने शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मकसद से तो ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया, जो तकनीकी खराबी से गिर गया। इन सभी पहलुओं को बारीकी से जांचा जा रहा है।