छत्तीसगढ़ में दूषित पानी पीने से 45 लोग डायरिया के शिकार, 10 गंभीर मरीजों का मेडिकल कॉलेज में उपचार

महासमुंद, 08 जनवरी 2025:- जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम गढ़सिवनी में दूषित पानी पीने से 45 लोग डायरिया के शिकार हो गए हैं। इनमें से 10 गंभीर मरीजों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम गढ़सिवनी में कैंप लगाकर लोगों के उपचार में जुटी हुई है। पीएचई विभाग की टीम ने ग्राम के 3-4 स्थानों के जल स्त्रोतों का सेंपल ले लिया है, जिसकी रिपोर्ट 1-2 दिनों में आ जाएगी।

पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. विमल चोपड़ा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों से भेंट कर उनका स्वास्थ्य हाल जाना और उपचार की जानकारी ली।