एसईसीएल (SECL) को स्वच्छता अभियान में मिला अवार्ड

नई दिल्ली, 08 जनवरी – स्पेशल कैंपेन 4.0 (स्वच्छता अभियान) के तहत एसईसीएल को तीन प्रमुख कैटेगरी में अवार्ड मिला है। कोयला मंत्री ने एसईसीएल को सर्वाधिक क्षेत्रफल में साफ़-सफ़ाई, स्क्रैप डिस्पोजल व पब्लिसिटी एवं सोशल मीडिया प्रेजेंस में अव्वल रहने के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर सचिव कोयला मंत्रालय भारत सरकार, चेयरमैन कोल इंडिया सहित कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया तथा अनुषंगी कंपनियों के आला अधिकारी उपस्थित थे।