जांजगीर, 07 जनवरी 2025। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय जांजगीर श्रीमती सीमा कंवर ने पुलिस लाइन जांजगीर मैदान से मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी राकेश रात्रे को 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई है।
आरोपी राकेश रात्रे जांजगीर पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और उसने अपने साथी आरक्षक की मोटरसाइकिल चोरी की थी। घटना 21 नवंबर 2019 की है, जब आरक्षक ने अपनी मोटरसाइकिल पुलिस लाइन मैदान में खड़ी की थी और ड्यूटी पर चला गया था। जब वह वापस आया, तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मोटरसाइकिल बरामद की। न्यायालय में गवाहों के परीक्षण के बाद, न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी को दोषी पाया और 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई।