गांजा तस्कर नए तरीके से सजी-धजी पिकअप में लोडेड ड्रम देखकर पुलिस को हुआ शक, जांच में पकड़ाया गांजा, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद,07जनवरी 2025. पुलिस की कार्रवाई से बचने गांजा तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. सजी-धजी पिकअप वाहन के जरिए गांजा तस्करी कर रहे आरोपी के पास 83 किलो गांजा बरामद किया गया. आरोपी जगदीश भाटिया ओडिसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था. पुलिस आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गांजा तस्कर ने पैटर्न बदलकर गांजे की तस्करी कर रहा था. ओडिसा से सजी धजी पिकअप वाहन में गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था. सीमा से निकल गांजा से लोड पिकअप वाहन देवभोग, इन्दागांव, जुगाड़, मैनपुर, नवागढ़ थाना को पार कर गरियाबंद पहुंच गया था. तस्कर गांजा अपनी ही वाहन से गांजा तस्करी को अंजाम दे रहा था.

ये भी पढ़े : यौन शोषण मामले में आसाराम बापू को राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत…

इस दौरान गरियाबंद पुलिस को प्लास्टिक ड्रम लोडेड वाहन ओडिसा से रायपुर की ओर जाते देख शक हुआ. जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो प्लास्टिक ड्रम में गांजा मिला. तीन प्लास्टिक ड्रम में से 83 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि ओडिसा के जयपुर, कोरापुट के पहाड़ी इलाके में गांजा की खेती होती है. जो आसानी से 300 किलो में कालाहांडी जिले के बिचौलियों को डीलवर होता है. कालाहांडी के बिचौलिए 100 से 200 रुपए किलो का मार्जिन रखकर इसे बाहरी पैडलर को खपाते हैं