कोरबा में चोरी की बड़ी वारदात: काली मंदिर से लाखों की चोरी, आरोपी संजीत गुप्ता गिरफ्तार

कोरबा,05 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | कोरबा के बालकोनगर में स्थित काली मंदिर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोर ने खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर दानपेटी तोड़ दी और लाखों रुपये के साथ-साथ भगवान की मूर्ति में चढ़े गहने भी चोरी कर लिए।

READ MORE : मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन, जानें यहां की विशेषताएं और घूमने का सही समय…

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागते समय बालको टाउनशिप में पकड़ा गया। पेट्रोलिंग टीम ने रात करीब 3:00 बजे उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से गहने और चिल्हर समेत लाखों रुपये मिले।

पूछताछ करने पर आरोपी संजीत गुप्ता ने काली मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। पेट्रोलिंग टीम ने काली मंदिर पहुंचकर तस्दीक की और वहां चोरी होना पाया। इसके बाद आरोपी को बालको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल कर रही है।