भिलाई,05 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । भिलाई इस्पात संयंत्र का स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग, सुरक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए सदैव अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में एसएमएस-3 विभाग में एसोसिएट के उन सदस्यों को सम्मानित किया गया जो एसएमएस-3 के सुरक्षा मित्र बन कर विभिन्न प्रयासों से विभाग को सुरक्षित बनाते हैं। इस स्कीम के तहत एसएमएस-3 के 670 सुरक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया।
सांकेतिक रूप से विभिन्न एसोसिएट्स के 16 सुरक्षा मित्र को सेलम स्टील प्लांट के स्टेनलेस स्टील के उपहार से सम्मानित किया गया। इन सुरक्षा मित्रों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के उपरांत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-3 प्रमोद कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें विभिन्न सामान्य नियर मिस में आने वाले अवलोकनों में सुधार करने व अन्य साथियों को प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग को उत्पादन सहित हर क्षेत्र में अग्रणी होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग मृदुल श्रीवास्तव ने एसएमएस-3 बिरादरी के सुरक्षा संबंधी प्रयासों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में इस स्कीम को लागू करवाने में उप प्रबंधक एसएमएस-3 श्रीमती पुष्पा गढ़े का विशेष योगदान रहा। स्टील मेल्टिंग प-3 विभाग, प्रथम विभाग है, जहां इस स्कीम को लागू किया गया है। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी व महाप्रबंधक एसएमएस-3 श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज़ व कनिष्ठ प्रबंधक एसएमएस-3 नीलकंठ साहू ने किया।