रायपुर 4 जनवरी 2024। पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पीसीसीएफ ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप निदेशक से इस मामले में जांच रिपोर्ट तलब की गयी है। सात दिन के भीतर पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है।
वहीं इस घटना को लेकर वन क्षेत्रपाल नरेंद्र चंद्र देवनाग का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। उन्हें उदंती सीतानदी वन क्षेत्रपाल के पद से धमतरी वन मंडल में ओएसडी बनाया गया है। उप निदेशक की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी।