BIG NEWS : बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी गिरफ्तारी, पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर को धर दबोचा

पूरा छत्तीसगढ़ बस्तर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दहल उठा है, वहीं इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, इस हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने हैदराबाद से धरदबोचा है। आरोपी हैदराबाद से भी बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

वहीं दूसरी ओर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक रितेश चंद्राकर आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से उसे धर दबोचा है।

फिलहाल मामले में अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। संदेही रितेश चंद्राकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई है। सुरेश चंद्राकर ठेकेदार होने के साथ-साथ कांग्रेस का नेता भी है, जो पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं का करीबी माना जाता है।