बीजापुर, 03 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आया है। उनकी लाश ठेकेदार के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक में मिली है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से लापता थे, और उनके भाई युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है, और आईजी सुंददराज पी ने बताया है कि टीम को पड़ताल के लिए एक्टिव किया गया है। जानकारी पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी, और पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया था। इस मामले में पत्रकारों में आक्रोश है, और मांग की जा रही है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।