विनोद उपाध्याय,कोरबा,03 जनवरी 2025(वेदांत समाचार)। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने नेवसा में आयोजित गौरी-गौरा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने गौरा-गौरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोकर रखना चाहिए और युवाओं को भी इसमें रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गौरा-गौरी पूजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर की महानतम प्रतीक है और भगवान भोलेनाथ हम सबके आराध्य हैं।
इस अवसर पर ग्रामवासियों और कार्यक्रम आयोजकों ने विधायक प्रेमचंद पटेल का पुष्पहार और श्रीफल से स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में शिवलाल यादव, दुर्गेश कश्यप, साई मन्नू राठौर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।