नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर…..

गरियाबंद,03जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) : गरियाबंद जिले के कंडेशर गांव में इंदागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 नक्सली मारे गए पुलिस अधीक्षक निखिल रखेचा ने घटना की पुष्टि की है। मुठभेड़ अब भी जारी है, और पुलिस दल नक्सलियों का पीछा कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और प्रशासन को हर संभव मदद देने की अपील की