vedantsamachar.in
रायपुर,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में 39 इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में 1 एसई, 10 ईई और 27 एई शामिल हैं। इस बदलाव में कई जूनियर इंजीनियरों को वरिष्ठ पदों का प्रभार सौंपा गया है।