CG ब्रेकिंग: बीएमओ की पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जगदलपुर,02जनवरी 2025: बस्तर जिले के करकापाल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीएमओ की पत्नी डॉ. अर्चना घोष की लाश उनके घर में मिली है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डॉ. अर्चना घोष की हत्या की गई है और घर से सामान लूटकर ले जाया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि जांच की जा रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया है।