KORBA:खेलों से जुड़ाव अच्छी सेहत, अच्छी आदत के साथ एकता और भाईचारे की सीख देता है : पार्षद नरेंद्र देवांगन

कोरबा,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । मैदान में कदम रखने के बाद सारे बंधन टूट जाते हैं और यहां नजर आने वाला व्यक्ति सिर्फ खिलाड़ी की भूमिका में होता है। खेलों का यही सबसे बड़ा महत्व है, जो अच्छी सेहत के साथ एकता और भाईचारे की सीख देता है। इस तरह के आयोजन खेल व खिलाडिय़ों को आगे लाने और उनकी क्षमताओं का आंकलन करने काफी महत्वपूर्ण है। शिक्षा विभाग की पूरी टीम इस सफलता पूर्वक आयोजित प्रतियोगिता के लिए बधाई की पात्र है। ऐसी पहल होती रहनी चाहिए, इससे आपस में सौहार्द्र और सद्भावना के साथ आदर्श वातावरण के निर्माण में मदद मिलती है। भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

उक्त कथन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024- 25 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहीं। शिक्षा विभाग कोरबा के तत्वावधान में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। शासकीय श्वङ्कक्कत्र महाविद्यालय के खेल मैदान में हुए टूर्नामेंट में 16 विभागों की टीमें शामिल हुई। इनमें अधिवक्ता इलेवन, कृषि विभाग, बीआरसी इलेवन कोरबा, सीएसईबी कोरबा पूर्व, शिक्षा विभाग कोरबा इलेवन, स्वास्थ्य विभाग कोरबा, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यानकी विभाग, श्रम विभाग, मास्टर इलेवन पोंडी कटघोरा, नगर निगम कोरबा, प्रशासन इलेवन कोरबा, कोरबा प्रेस क्लब, टीचर राइडर्स, आदिवासी विकास विभाग की टीम शामिल रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 86 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से शिक्षा विभाग की टीम ने 9 ओवर में छह विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया। इस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग की टीम उप विजेता रही।

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने फाइनल मैच के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सम्मिलित हुए। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी के.आर. टंडन शामिल हुए। सभी अतिथियों ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए हर संभव सहयोग की बात कही। मुख्य अतिथि पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि आने वाले समय पर खेल और खिलाडिय़ों को आगे लाने में और खेल आयोजन के लिए वो हमेशा सहयोग करेंगे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बेस्ट बॉलर वेदव्रत शर्मा, प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट अशरफ, बेस्ट बैट्समैन सुमित सोनी, बेस्ट अंपायर मसूद अहसन, कमेंटेटर जगजीवन कैवर्त, स्कोरर नितिन पांडे, व मंच संचालन कर रहे रविंद्र साहू को सम्मानित किया। इसके बाद विजेता-उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और अंत मे जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।