रायपुर,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में 17 पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने इन अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। अगले एक-दो दिनों में पदोन्नति के आदेश जारी होने की संभावना है।
31 दिसंबर को हुई डीपीसी बैठक
31 दिसंबर को आयोजित डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, एसीएस मनोज पिंगुआ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रमोशन की कतार में खड़े सभी अधिकारियों की पदोन्नति को हरी झंडी दी गई।
डीआईजी से आईजी बने अधिकारी
दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी रामगोपाल गर्ग और दीपक झा अब पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे। दोनों अधिकारी 2007 बैच के आईपीएस हैं और अब तक डीआईजी के रूप में प्रभारी आईजी का कार्यभार संभाल रहे थे। प्रमोशन के बाद इनके पदनाम से “प्रभारी” शब्द हट जाएगा।
सात आईपीएस अधिकारी बनेंगे डीआईजी
2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक पर प्रमोशन मिलेगा। इनमें संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह शामिल हैं। ये अधिकारी फिलहाल विभिन्न जिलों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत हैं।
आठ अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड
2012 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड की मंजूरी दी गई है। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, और रामकृष्ण साहू शामिल हैं।
एसएसपी की संख्या बढ़ेगी
पदोन्नति के बाद छत्तीसगढ़ में पांच और एसएसपी का इजाफा होगा। 2012 बैच के इन अधिकारियों में महासमुंद के एसपी आशुतोष सिंह, जांजगीर के एसपी विवेक शुक्ला, जशपुर के एसपी शशि मोहन सिंह, बलौदा बाजार के एसपी विजय अग्रवाल, और बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू शामिल हैं।
जल्द जारी होने वाले पदोन्नति आदेश छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के अधिकारियों के करियर में नई जिम्मेदारियां और अवसर लेकर आएंगे।