बड़े-बड़े गड्डों में गिरकर लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार

जांजगीर चांपा,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । इंडस्ट्रयल कॉरिडोर के अंतर्गत फोरलेन चौक तरौद से लेकर दीपिका तक बनाए जा रहे सडक़ में ठेकेदार के द्वारा खटोला नहर के पास 300 मीटर सडक़ आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्डों में राहगीर एवं विद्यार्थी प्रतिदिन गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

विदित हो कि इंडस्ट्रयल कॉरिडोर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड लोक निर्माण विभाग के द्वारा फोरलेन चौक तरौद से लेकर दीपिका तक 146 करोड़ की लागत से 59.2 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य के लिए 22 नवंबर 2021 को वर्क आर्डर जारी किया गया था। ठेकेदार को 21 नवंबर 2023 तक सडक़ निर्माण का कार्य पूर्ण करना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते यह सडक़ अभी तक पूर्ण रूप से नहीं बन पाया है।

खटोला नहर के पास आधा अधूरा छोड़े गए सडक़ से गुजर कर बरगवां, खटोला, कोटगढ़, महमदपुर कटघरी, बामहनी, बाना, कटनई मौहाडीह, सोरमाल, बरपाली, पड़रिया, चंदनिया सहित 15-20 गांव से स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। साइकिल एवं मोटरसाइकिल में सवार विद्यार्थी आए दिन इन गड्डों में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इंडस्ट्रयल कॉरिडोर के निर्माण के प्रारंभ से ही ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कार्य के प्रारंभ में ठेका कंपनी के द्वारा बिना किसी प्लानिंग के अपनी मर्जी से अकलतरा से दीपका तक पुराने डामरीकृत सडक़ को उखड़वा दिया गया एवं लंबे समय तक उसे पर निर्माण कार्य नहीं कराया गया। जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन करने वाले कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर काल कलवित भी हो गए हैं। ठेकेदार की लेट लतीफी को लेकर पूर्व विधायक सौरभ सिंह के द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जा चुकी है।