कोरबा,01 जनवरी 2025(वेदांत समाचार ) l गोल्डन क्रिकेट क्लब ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल खेल प्रांगण मिशन रोड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कियाlइस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए प्रतिवर्ष आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवादl
इसके पूर्व छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा टेबल कैलेंडर का महापौर सहित आगंतुक अतिथियों ने विमोचन किया l
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा, संरक्षक पदम सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष वीपेद्र कुमार साहू, जय सिंह नेताम, अनिल गिरी तथा नगर के ख्याति प्राप्त आयुर्वेद डॉ नागेंद्र शर्मा तथा आयोजन समिति की ओर से पूर्व पार्षद रवि महाराज, वर्तमान पार्षद रवि चंदेल सहित पवन ,शिबू ,बबलू ,नरेश, ओम, प्रभात, प्रकाश तथा संचालन पार्षद रवि चंदेल ने कियाl
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ बालको इकाई के अध्यक्ष बंटी द्वारा अपने साथियों के साथ नव वर्ष का केक काटकर नए वर्ष आगमन पर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए जनता को बधाई दीl