भोपाल,01 जनवरी 2025। राजधानी भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने तलवार व चाकू लहराते हुए धमकी देने का वीडियो वायरल करने वाले पांच गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। आरोपियों ने नारा भी लगाया कि अब चाकू व तलवार का वीडियो नहीं बनाएंगे। फरियादी रतन ठाकुर ने 31 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नितेश, लक्की, रितिक व आकाश ने घर के पास स्कार्पियो गाड़ी खड़ी करने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की।
पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हुए स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर दी। विवेचना में पता चला कि आरोपियों ने फरियादी से पूर्व में थाना हबीबगंज क्षेत्र में हुई घटना की रंजिश को लेकर वाहन में तोड़फोड़ की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के नाम जय राऊत (18), आकाश गजभिये (26), लक्की सेन (19) व रितिक वाल्मीकि (22) चारों निवासी ज्योतिबा फुले नगर हबीबगंज और निलेश उर्फ गजनी (23) निवासी चार इमली ईश्वर नगर हबीबगंज बताए गए हैं।