सुकमा ,01 जनवरी 2024 । निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कपिल देव कश्यप के मार्गदर्शन में टीबी मरीजों को मंगलवार को पूरक पोषण आहार प्रदान किया गया। जिला क्षय उन्मूलन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जनप्रतिनिधि श्रीमति भुवनेश्वरी यादव के द्वारा 2 मरीजों को गॉड लिया गया एवं पोषण आहार प्रदान किया गया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संध्या नाग, सरोज बघेल, सिमरन यादव, प्रीतेश्वरी नाग, नम्रता नेताम, लक्ष्मी पोडियम के द्वारा भी 2-2 मरीजों को गोद लिया गया एवं उनके द्वारा भी पूरक पोषण आहार प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि टीबी के मरीजों को भोजन में हाई प्रोटीन खाद्य पदार्थों की आवश्यकता होती हैं जिससे उन्हे बीमारी से लडने में सहायता मिलती है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत इच्छुक लोगों को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया जा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि श्रीमति भुवनेश्वरी यादव, ललित गांधी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ भीमा बारसे जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश राय, जिला पी पी एम समन्वयक नवीन पाठक, सरफराज नवाज, ख़ेम लाल साहू, पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश सोलंकी ,एन टी ई पी स्टाफ एवं सीएचओ उपस्थित थे।