कोरबा ,01 जनवरी 2025(वेदांत समाचार ) । जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत भुलसीडीह गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका सोनिया कंवर अपनी सहेलियों के साथ शौच के लिए गांव से बाहर खेतों की तरफ गई हुई थी, जहां उसकी लाश पाई गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मर्ग पंचनामा किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।