CG JOB ALERT: इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया…

छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के इंदिरा गाँधी कृषि विश्विद्यालय (IGAU) से सम्बद्ध राज्य के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

विश्विद्यालय ने इस संबंध में एक सूचना जारी की है. कुल 57 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. अगर आप भी छत्तीसगढ़ में सरकारी करना चाहते हैं तो आप इन पदों के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS)

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 41 पद जिसमें लाइवस्टॉक प्रोडक्शन, एग्रोनॉम, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, हॉर्टिकल्चर, सॉइल साइंस, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, सॉइल एंड वाटर इंजीनियरिंग, जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग/बायोटेक्नोलॉजी और एग्री बिजनेस मैनेजमेंट

पैथोलॉजी और एंटोमोलॉजी में प्रोग्रम असिस्टेंट के कुल 7 पद भरे जाएंगे. इसके साथ ही फार्म मैनेजर के 8 पद एग्रोनाॅमी, साॅइल साइंस और जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग क्षेत्र शामिल है.

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के अंतर्गत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भारती से संबंधित विस्तृत विवरण इंदिरा गाँधी कृषि विश्विविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से एकेडमिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर होगी।

स्कोर कार्ड (100 अंक)

75 अंक: एकेडमिक योग्यता (यूजी, पीजी, पीएचडी, रिसर्च पेपर और अनुभव आदि)

25 अंक: इंटरव्यू के