जगदलपुर,30दिसंबर 2024 । जिले में इसाई समुदाय की महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि सरपंच गंगाराम समेत 8 ग्रामीण मारपीट में घायल हुए हैं। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामला बड़ेबोदल गांव का है।
दो समुदाय में हुए मारपीट में बीच-बचाव करने सरपंच पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे भी मारपीट की गई। घायलों का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शव दफनाने के समय ईसाई समुदाय के सदस्यों की संख्या ज्यादा थी।
मसीही समाज पर एकतरफा कार्रवाई
कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी ने प्रशासन और सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि क्या सार्वजनिक श्मशान घाट में शव दफन करना कानूनन जुर्म है। ग्राम पंचायत बोदल में दोनों पक्ष में मारपीट हुई है, लेकिन एकतरफा कार्रवाई की जा रही है।
कई महीनों से बोदल सरपंच और उनके साथी मसीह समाज को मानने वालों को प्रताड़ित कर रहे थे। गाली गलौज और डरा धमका रहे थे। उनके बदसलूकी की गई है। इसकी कई बार शिकायत भी हुई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी ने कहा कि क्या सार्वजनिक श्मशान घाट में शव दफन करना कानूनन जुर्म है।
शव दफन कर भी दिए तो क्या यह कोई अपराध है ?
नरेन्द्र भवानी ने कहा कि क्या परिवार वाले अपने समाज के सदस्यों के साथ शव दफन कर भी दिए तो क्या यह कोई अपराध है। अगर यह अपराध नहीं तो गांव के सरपंच और उसके साथी किस अधिकार से पीड़ित परिवार को यह पूछने गए कि तुमको लाश गाड़ने का अधिकार किसने दिया, किससे पूछकर लाश गाड़े।
मसीह को मानते हैं, वह कोई क्रिमिनल नहीं हैं
भवानी ने कहा कि घटना के बाद 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है, जो मसीह को मानते हैं, वह कोई क्रिमिनल नहीं हैं। सब मासूम बेबस हालात के मारे हैं। उन पर FIR कर क्रिमिनल बना दिया गया है। पहले मामले जांच की जाए। इसके बाद कार्रवाई की जाए।