YHAI कोरबा एवं बिलासपुर इकाई का 3 दिवसीय संयुक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न


कोरबा, 30 दिसंबर (वेदांत समाचार)। यूथ हॉस्टल कोरबा और बिलासपुर इकाई ने 27 से 29 दिसंबर 2024 तक गुरुघासीदास नेशनल टाइगर रिजर्व, सोनहुत, छत्तीसगढ़ में 3 दिन और 2 रात के ट्रैकिंग और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला ने किया। कोरबा, रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और कबीरधाम के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पहले दिन टीम ने चिरमिरी का दौरा किया और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया, इसके बाद मनेंद्रगढ़ में अमृतधारा और गौरघाट का दौरा किया।

दूसरे दिन की टीम ने हसदेव उदगम स्थान, ग्राम मेंड्रा कला, सोनहुत का दौरा किया और फिर गुरु घासीदास राष्ट्रीय बाघ अभयारण्य में प्रवेश किया, जहां प्रतिभागियों ने गोपद नदी में 3 किलोमीटर की नदी यात्रा की, फिर टीम ने टिडिया बांध का दौरा किया, इसके बाद प्राचीन मंदिर मां गंगी रानी एवं नागेश्वर महादेव बीजाधुर के दर्शन किए। दोपहर में बारिश शुरू हो गई जिसके कारण सदस्यों ने बसौहा टॉवर से बादलों को ऐसे गुजरते हुए देखा जैसे हम शिमला जैसे किसी हिल स्टेशन पर हों। टीम ने बालमगढ़ी पर्वत का भी दौरा किया. वन ट्रेक का मार्गदर्शन सोनहुत के दीप दुबे और सूरज प्रकाश द्वारा किया गया। सदस्यों ने उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। शाम को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में श्री शैलेश शिवहरे पूर्व नगर पालिका अध्याश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कमलेश शर्मा (अध्यक्ष प्रेस क्लब), दुष्यन्त कुमार (दैनिक सम्यक क्रांति के मुख्य संपादक) और शिक्षाविद श्री बाबा मार्तण्ड सम्मानित अतिथि थे। शैलेश शिवहरे ने एसोसिएशन के संदीप सेठ, शैलेश शुक्ला , राहुल , पी एल मिरेंद्र का भी स्वागत किया और बताया कि भविष्य के कार्यक्रमों में जब भी जरूरत होगी हम YHAI सदस्यों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। बाद में प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये।

कार्यक्रम के बाद रात्रि भोज का आयोजन किया गया। अंतिम दिन टीम ने झुमका बांध, कोरिया पैलेस और खड़गवां महामाया मंदिर का दौरा किया। सदस्यों को आश्चर्य हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य का कोरिया जिला कई अनछुए स्मारकों और वन क्षेत्र से समृद्ध है। राहुल गुप्ता, डॉ निशांत, जय प्रकाश, शैलेश शुक्ला, पी एल मिरेंद्र ने प्रबंधन में सहयोग किया तथा गार्गी, शिव कुमारी, रीना, मोहिता, योगेश, आनंद, विकास, आर के साहू, कुसुम, मंजू, कौशल, मुक्ता, मनोज, डॉ वर्मा, कांति , राजेश, नीरज आदि सदस्यों ने भाग लिया।