बिलासपुर में डायल 112 टीम की संजीवनी भूमिका, कीटनाशक सेवन से गंभीर महिला को अस्पताल पहुंचाया

बिलासपुर,30 दिसंबर 2024। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम ने तत्काल कार्रवाई की और महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसे खतरे से बाहर बताया।

इस पूरे घटनाक्रम में डायल 112 टीम की प्रतिक्रिया बहुत तेजी से हुई। आरक्षक 494 राकेश काछि और चालक रमेश साहू ने घटना स्थल पर पहुंचकर महिला को अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उपचार हेतु सिम्स भर्ती किया।

पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह ने 112 टीम की पीठ थपथपा कर उनकी कार्य की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें।