दुर्ग,30 दिसंबर 2024। जिले दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, कसारडीह में देर रात लाठी डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी गई,मृतक का नाम चेतन साहू बताया जा रहा है,
दरअसल कुछ युवकों ने चेतन पर अचानक से हमला किया, जिससे वह पूरी तरह से लहूलुहान हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात तक पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, ये पूरा मामला पद्मनाभपुर थाने क्षेत्र का हैं।