गेंदबाज अर्शदीप को आईसीसी पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए किया गया नामांकित

नईदिल्ली ,30दिसंबर 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीता. इस जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अहम योगदान रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे. वहीं, अब इस तेज गेंदबाज को ‘आईसीसी पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ के लिए नामांकित किया गया है. अर्शदीप सिंह के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दावेदार हैं.

इस साल अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस साल अर्शदीप सिंह ने 18 मैचों में 13.5 के औसत से 36 विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में वर्ष का समापन किया. इससे पहले साल 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने 37 विकेट झटके थे. यह एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय तेज गेंदबाज का यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. अब इस फेहरिस्त में अर्शदीप सिंह पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं.

इसके अलावा भारतीय महिला की बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी आईसीसी पुरस्कार की दौड़ में शामिल रहेंगी. स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित किया गया है. इस अवॉर्ड के लिए स्मृति मंधाना के अलावा लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), चामरी अटापट्टू (श्रीलंका) और अनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया) अन्य अनुभवी क्रिकेटर हैं जो इस पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. बहरहाल यह देखना मजेदार होगा कि किस क्रिकेटर को आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा जाता है.