भिलाई,29दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में कार्यरत महिला ठेका श्रमिकों के लिए नई चेतना कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तुलाराम बेहेरा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक कोक ओवन एस राय चौधरी तथा झगर सिंग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि तुलाराम बेहेरा ने उपस्थित महिला ठेका श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है। घर-परिवार के साथ-साथ कार्यस्थल के महत्वपूर्ण कार्यों में भी उनकी जवाबदारी होती है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी अपने कार्यस्थल में होने वाली समस्याओं के निदान से सम्बंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। बेहेरा ने सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी व उनके बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक मानव संसाधन विजय कुमार ने किया तथा अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।