केसीसी लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों से नकद रुपए, एटीएम कार्ड जब्त कर घरघोड़ा पुलिस ने अमानत में खयानत के अपराध में आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़, 27 दिसंबर, रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में घरघोड़ा पुलिस ने केसीसी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 4.10 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने नगदी, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

मामला इस प्रकार है*
ग्राम रोडोपाली निवासी पुरषोत्तम राठिया (40 वर्ष) ने कल थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने पिता की कृषि भूमि के लिए केसीसी लोन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। करीब दो माह पहले रवि महंत नामक व्यक्ति उनके घर आया और खुद को एक्सिस बैंक रायगढ़ का एजेंट बताते हुए लोन दिलाने का आश्वासन दिया।

रवि महंत ने एक्सिस बैंक शाखा भेण्ड्रा सिटी घरघोड़ा से ₹4,40,000 का केसीसी लोन स्वीकृत कराया। लोन की राशि पुरषोत्तम के खातों में जमा की गई। लेकिन जब पुरषोत्तम ने लोन वापस करने की बात कही, तो रवि ने सभी बैंक दस्तावेज, पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक अपने पास जमा करवा लिए।

इसके बाद रवि महंत ने एटीएम और नेट बैंकिंग के जरिए ₹4.10 लाख की राशि अलग-अलग तरीकों से निकाल ली। इसमें से ₹3 लाख *रघुवीर राठिया* के खाते में ट्रांसफर किया गया।

पुलिस जांच एवं कार्रवाई:
प्रार्थी की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 371/2024, धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी रवि महंत और ग्राम रोडोपाली के सरपंच रघुवीर राठिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया। दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।

जप्त संपत्ति:

  1. रवि महंत से ₹1,000 और एटीएम कार्ड।
  2. रघुवीर राठिया से ₹1,200।
    कुल ₹2,200 की नगदी और अन्य सामग्री बरामद की गई।

आरोपियों का विवरण:

  1. रविदास महंत (28 वर्ष), पिता जुगनूदास महंत, निवासी पेंड्री, थाना हसौद, जिला सक्ति।
  2. रघुवीर राठिया (55 वर्ष), पिता स्व. रायसिंह राठिया, निवासी रोडोपाली, थाना तमनार।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

टीम की भूमिका:
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम तथा एसडीओपी धर्म जयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर इस कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह एवं हमराह स्टाफ की तत्परता से कार्रवाई कर ठगी के इस मामले को सुलझाया। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों को जागरूकता और ठगों के खिलाफ भरोसा मिला है।