Janjgir Champa Crime : नाबालिग बालिका के दैहिक शोषण मामले में सहयोगी आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 26 दिसंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस ने नाबालिग बालिका के दैहिक शोषण मामले में सहयोगी आरोपी रामविश्वास सोनकर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग बालिका ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मुख्य आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 (ज), 64(2) (एम), 127(4), 61(2) बीएनएस 04, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की गई। आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी विवेचना जारी है।