गोदाम खाली है पर पोर्टल में पर्याप्त स्टांक देख सरकार सक्त,कृषि विभाग की टीम ने की सहकारी समितियों के खाद के स्टाॅक की जाँच

बेमेतरा 16 जून – खरीफ सीजन वर्ष 2020-21 के लिए बेमेतरा जिले में 102 सेवा सहकारी समितियों में यूरिया 10595, सुपर फास्फेट 3431, डी.ए.पी. 9984, एन.पी.के. 1972, पोटाश 3506 कुल 29489 मे.टन उर्वरको का जिले में भण्डारण हुआ है, इनमें से यूरिया 8532 सुपर फास्फेट 2270 डी.ए.पी. 7625 एन.पी.के. 862, पोटास 2109, कुल 21398 मि.टन उर्वरको का वितरण कृषको को किया जा चुका है पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरको की बिक्री करना अनिवार्य है। लेकिन कुछ समितियो द्वारा उर्वरक बिक्री में लापरवाही देखी जा रही है, पीओएस मशीन होने के बावजुद किसानो को उर्वरक आॅफलाईन बिक्री किया जा रहा है। इससे कुछ समितियो के गोदाम खाली हो गये है लेकिन पोर्टल में स्टाॅक ज्यादा दिख रहा है इस कारण से भारत सरकार ने बेमेतरा जिले में खाद का आबंटन प्रदाय करने में सक्त है। इधर विभिन्न समितियो में गोदाम खाली होने से उर्वरक की किल्लत होने लगी है, किसान शिकायत करने कृषि विभाग पहुचने लगे है।

अफसरो ने आॅनलाईन पोर्टल पर जब स्टाॅक चेक किया तो पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होना दिख रहा है। इसके बाद उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर द्वारा टीम बनाकर जिले के सभी 102 समितियो में पहुचकर स्टाॅक मिलान किया तब गडबडी पकड़ में आई एम.डी. मानकर एवं उनके टीम द्वारा 14 जून 2021 को विकासखंड बेरला के सेवा सहकारी समिति हसदा, मौलीभाठा, गोडगीरी, गुधेली, गाडामोर एवं उफरा समितियों का आकिस्मक निरीक्षण किया, निरीक्षण पश्चात सभी सेवा सहकारी समितियो एवं निजी उर्वरक विक्रेताओ को निर्देशित किया की 02 दिवस में उर्वरको के भण्डारण एवं वितरण को पीओएस मशीन में आॅनलाईन पोर्टल मंे इन्द्राज करावे अन्यथा उर्वरक भण्डार नियम के तहत कार्यवाही हेतु समझाईस दी गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]