मोहला में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन

राजनांदगांव, 25 दिसंबर (वेदांत समाचार)। मोहला में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न थाना और पुलिस चौकी क्षेत्रों से 66 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ पूरे जोश से ट्रॉफी को लक्ष्य कर खेलने का आव्हान किया।

इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीमों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक संजीव शाह ने दोनों वर्गों के विजेता टीमों को 10,000/-₹ का ईनाम प्रदान किया।

महिला वर्ग में जिला कबड्डी संघ मोहला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष वर्ग में ग्राम केशरी टोला अं चौकी ने पहला स्थान हासिल किया।