KORBA:बोईदा रासेयो विशेष सात दिवसीय शिविर आयोजन

0.विधायक कटघोरा पहुंचे शिविर में कहा रासेयो युवाओं का सबसे बड़ा सर्वांगीण विकास का मंच

विनोद उपाध्याय/हरदीबाजार:बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर शासकीय हाई स्कूल बरेली,ग्राम पंचायत बतारी में आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर लगाया गया है शिविर के छठवें दिवस सांस्कृतिक बेला पर मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा विधानसभा,अध्यक्षता ज्योतिनंद दुबे पूर्व अध्यक्ष खाद आयोग,विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता मुकेश कंवर जनपद अध्यक्ष कटघोरा,राजू लाल श्रोते शाला प्रबंधन एवं विकास समिति बरेली,चमारी बाई सरपंच ग्राम पंचायत बतारी,राजू प्रजापति अध्यक्ष भाजपा मंडल दीपका, मुकेश जायसवाल उपाध्यक्ष मंडल दीपका,सुजीत सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपका,मन्नु राठौर मंडल मंत्री हरदीबाजार,के के सिंह भाजपा नेता,सत्यम यादव, प्रेमलाल कवंर ग्राम प्रमुख बरेली नेहरू नगर, मुकेश कंवर,अक्ति सिंह कंवर,लल्लू सिंह,मिलाप

सिंह,मंघनदास,मनीराम निर्मलकर राजेन्द्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बोईदा व समस्त अतिथियों द्वारा शिविर जारी रहा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कार्यक्रम अधिकारी नायक व समस्त स्वयंसेवकों को बधाई शुभकामना संदेश देते हुए कहा इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक बहुत कुछ सीख कर जाएंगे उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी साथ ही अनुशासन,स्वच्छता,श्रम व संस्कृत गतिविधियों का विकास होगा अभिव्यक्ति कौशल का विकास होगा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं समस्त योजना एवं कार्यक्रम का अंतिम व्यक्ति तक क्रियान्वयन इस मंच के माध्यम से होगा ज्योतिनंद दुबे ने भी सभी को शुभकामना संदेश देते हुए शिविर के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही एवं बरेली हाई स्कूल का उन्नयन 12वीं तक करने जोर दिए लता मुकेश कवंर ने भी उद्बोधन देते हुए बधाई दिया शिविर का प्रमुख उद्देश्य स्वयंसेवकों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास है इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पंचायत के अंदर समस्त कार्यों में से मंदिर में स्वच्छता कार्य व निर्माण कार्य में सहयोग,स्कूल प्रांगण व मुख्य सड़क मार्ग किनारे पौधारोपण,स्वच्छता फैलाते,


हुए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम जन जागरूकता फैलाया जा रहा गया इस दृष्टि से महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख थीम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व पोषण पर व्याख्यान व शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर,पुलिस विभाग द्वारा निजात,साइबर सुरक्षा,साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा विभिन्न विषयों पर प्रत्येक दिन कार्य करते हुए नारा जयकारा के साथ दीवार लेखन को समस्त परियोजना कार्यों के माध्यम से निपटान चल रहा है जिसमें शिवराथियो

बृहस्पति,अमिता,चांदनी,धनेश्वरी,अंजनी,अनीता
,संजू,किरण,सुलेखा,संजनी, प्राची मरार,प्रतिभा पटेल,उषा पटेल,कुसुम पटेल,अंजनी,हिना, मुस्कान,आदित्य,लक्ष्मण,मुस्कान ओग्रे,मुस्कान मरावी,ज्योति कवंर,रीना,सरोजनी,आयुष, सत्यम कुमार,उदय कुमार,


युगेश दास,अमन कुमार,लोकेश कुमार,तनीषा,रजनी, सावित्री,शिवकुमारी,अवधा, रजनी,दुर्गा अनीशा पटेल,प्रिया,महिमा,देवेंद्र कुमार ,राकेश कुमार रोशन,नरेश कुमार,मुकेश कुमार,आलेख कुमार,सुमरन बाई यादव महिला सहयोगी राजेन्द्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम संचालन व शिविर को सफल संचालन किये।