बाल विहार स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

कोरबा, 23 दिसम्बर I परमेश्वरी नारायण लोक शिक्षण संस्थान द्वारा स्थापित बाल विहार हायर सेकेंडरी स्कूल पंप हाउस में 22 दिसंबर को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि लायन गोपाल प्रसाद केडिया, सम्मानीय अतिथि लायन कैलाश नाथ गुप्ता, विशिष्ट अतिथि लायन रितेश केडिया समिति अध्यक्ष किशोर कुमार अग्रवाल, संरक्षक एस•के•कुदेसिया, सचिव एस•के• दुबे कोषाध्यक्ष इंद्राज सिंह भाटिया समिति के अन्य सदस्य गण, पालक गण , छात्र-छात्राऐ भारी संख्या में उपस्थित थे ।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल से हुआ । विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सभी लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की ।आमंत्रित तीनों अतिथियों ने विद्यालय के प्ले स्कूल के लिए सामग्री प्रदान करने में अपनी सहमति जताई । मुख्य अतिथि द्वारा सत्र 2023-24 के विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अनीश दास (अंग्रेजी माध्यम ) एवं वाणी यादव (हिंदी माध्यम )को ₹5100 – ₹5100 नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दिए गए ।


सम्मानीय अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी स्टाफ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा संरक्षक एस•के•कुदेसिया जी के स्कूल को ₹5,00,000 विशेष सहयोग देने हेतु प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने आर्शीवचन में कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी ।