ट्रंप ने अमेरिकी अरबपति फीनबर्ग को उप रक्षा मंत्री चुना

वाशिंगटन,24दिसंबर 2024। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उप रक्षा मंत्री के पद के लिए अमेरिकी अरबपति स्टीफन फीनबर्ग को नियुक्ति करने की घोषणा की है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा, स्टीफन फीनबर्ग उप रक्षा मंत्री के रूप में काम करेंगे और पेंटागन (रक्षा मंत्रालय) को फिर से और मजबूत बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक एवं प्रमुख फीनबर्ग ने पहले ट्रंप प्रशासन के दौरान खुफिया सलाहकार समूह का नेतृत्व किया था। उनके पास करीब 4.8 अरब डॉलर की संपत्ति है।