सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,24दिसंबर 2024 । जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” रामचरित मानस का यह दोहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर राज्य की महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों को सम्मानित
करने के अवसर पर सुखद संयोग दिखाई दिया। जहां एक ओर जिले के दानसरा में महतारी वंदन योजना की राशि से राम मंदिर निर्माणाधीन है, वहीं सम्मान समारोह में महतारी वंदन योजना के इन दानी माताओ को प्रभु राम के जीवन पर आधारित धार्मिक पुस्तक से सम्मान गौरवशाली संयोग है। जिला प्रशासन के आयोजकों द्वारा अन्य कई प्रकार के पुरस्कार को छोड़कर सम्मान में रामचरित मानस का चयन करना “जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” के भाव से परिपूर्ण है। दानसरा के महतारी वंदन योजना के दानी हितग्राही महिलाएं इस सम्मान से खुश हैं। अब यह रामचरित मानस पुस्तक मंदिर की संपत्ति में शामिल है, इससे मंदिर निर्माण के बाद लगातार पाठ किया जाएगा।