CG BREAKING:सुकमा में मुठभेड़: दो कोबरा जवान घायल

सुकमा,24 दिसंबर 2024। सुकमा में चिंतलनार थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में दो कोबरा जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोबरा की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी, जब नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो जवान घायल हुए। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।

यह घटना नक्सलियों के गढ़ गोमगुड़ा में सुरक्षाबलों के संयुक्त कैंप स्थापना के बाद हुई है। जवान इस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन पर निकल रहे हैं। सोमवार की रात जवान कैंप के बाहर आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात थे, जब नक्सलियों ने उन पर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और फायरिंग की।

जवानों ने नक्सलियों का शहीदी स्मारक भी ध्वस्त किया था, जो कि 2 दिन पहले की घटना है।