सिरपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव 24 को

महासमुंद,23दिसंबर 2024 । सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह के तहत जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और नेहरू युवा केन्द्र महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे सिरपुर में किया जाएगा।

इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सामूहिक एवं व्यक्तिगत लोक नृत्य और लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा, लाइफ स्किल श्रेणी में कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण और कविता प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। युवा कृति श्रेणी के तहत हस्तशिल्प, टेक्सटाइल और कृषि उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, रॉक बैंड की शानदार प्रस्तुति भी उत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। जिला स्तरीय युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइफ स्किल, युवा कृति में विकासखंड के विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अलावा रॉक बैंड एवं फोटोग्राफी विधा में प्रतिभागी जिला स्तर पर शामिल हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है।