1 जनवरी से इन Android Smartphones में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल?

दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर 1 जनवरी 2025 से कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स काम करना बंद कर देने वाले हैं, इसे ऐसे भी कह सकते है कि बहुत से स्मार्टफोन मॉडल्स पर व्हाट्सएप इस दिन से काम नहीं करेगा, इसका मतलब है कि वह अपने सपोर्ट को बंद कर देने वाला है।

नए साल के पहले ही दिन होगा ये काम

एक रिपोर्ट के अनुसार, नए साल के पहले दिन से मेटा का यह जाना माना इंसटेंट मैसेजिंग एप 20 से ज्यादा स्मार्टफोन्स के सपोर्ट को बंद कर देने वाला है। इसका मतलब है कि बहुत से स्मार्टफोन्स ब्रांडस और मॉडल पर व्हाट्सएप का सपोर्ट साल के पहले ही दिन बंद कर दिया जाने वाला है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एचडीब्लॉग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमने आपको पहले ही iPhone सपोर्ट के एंड के बारे में बताया था, अब यह लिस्ट बड़ी हो रही है, और इसमें बहुत से एंड्रॉयड फोन्स को भी जोड़ दिया गया है, इसमें सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, एलजी और सोनी जैसी कंपनियों के फोन्स शामिल हैं।”

हालांकि, यह सपोर्ट केवल और केवल कुछ पुराने मॉडल पर ही बंद की जा रही है। इसमें नए मॉडल शामिल नहीं हैं। आइए जानते है कि वह कौन से फोन्स हैं जिनपर व्हाट्सएप आने वाले कुछ ही दिन में काम करना बंद कर देने वाला है।

मार्क जुकरबर्ग ने लिया एक बड़ा फैसला

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, मार्क जुकरबर्ग की मेटा ने यह निर्णय लिया है कि एंड्रॉयड किटकैट या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले फोन्स पर आने वाली 1 जनवरी से व्हाट्सएप का सपोर्ट हटा लिया जाने वाला है।

1 जनवरी 2025 से व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं करेंगे ये वाले फोन्स

1 जनवरी से कई स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप का सपोर्ट हटा लिया जाने वाला है। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, एलजी और सोनी जैसे ब्रांड्स के लगभग 20 मॉडल शामिल हैं।

कौन से मोटोरोला डिवाइस पर बंद हो रहा सपोर्ट

मोटो जी (1st जनरेशन), रेज़र एचडी और मोटो ई 2014 पर आने वाले समय में व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद कर दिया जाने वाला है। अगर आपके पास इनमें से कोई एक मॉडल है तो आपको अपने फोन को अभी चेंज कर लेना चाहिए।

कौन से एचटीसी मॉडल्स पर व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलेगा?

अगर आप HTC के वन एक्स, वन एक्स+, डिज़ायर 500 और डिज़ायर 601 का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन सभी फोन्स पर व्हाट्सएप अपना सपोर्ट वापिस ले रही है।

कौन से एलजी मॉडल्स पर काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

यदि आप ऑप्टिमस जी, नेक्सस 4, जी2 मिनी और एल90 आदि फोन्स को अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन फोन्स पर आपको व्हाट्सएप का सपोर्ट आने वाले समय में नहीं मिलने वाला है।

कौन से सोनी फोन्स पर काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

एक्सपेरिया जेड, एक्सपेरिया एसपी, एक्सपेरिया टी और एक्सपेरिया वी पर भी 1 जनवरी से व्हाट्सएप क्स इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि अगर आप सोनी के इनमें से किसी भी फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलेगा, ऐसे में आपको अपने फोन को बदल लेना चाहिए।

फोन चेंज करने से पहले ये काम जरूर कर लें

जाहिर है कि अगर आप इनमें से किसी भी फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलने वाला है, ऐसे में आपको एक नया फोन लेना ही पड़ेगा, हालांकि, इससे पहले कि आपके फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर दे, आपको ये काम कर लेना चाहिए।

पुरानी चैट्स का बैकअप जरूर ले लें

पुराने स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप सपोर्ट बंद होने के कारण, इन उपयोगकर्ताओं को अपनी व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप लेना चाहिए ताकि नए डिवाइस पर पुरानी वार्तालाप को फिर से जारी रखा जा सके।

बैकअप लेने के लिए क्या करें?

  • व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं।
  • Chats चुनें।
  • Chat Backup पर क्लिक करें।
  • Back Up टैप करें।