उदयपुर राजस्थान के कार्यशाला के शामिल हुए छत्तीसगढ़ के शिक्षक

सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर राजस्थान मे आयोजित “हमारी सांस्कृतिक विविधता” पर आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला मे छत्तीसगढ़ के 14 शिक्षक शामिल हुए जिसमे दो कोरबा जिला से हैं।प्रशिक्षण मे देश की विरासत, सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक विविधता, पर्यावरण संरक्षण, राजभाषा हिंदी का उपयोग आदि विषयों पर विशेषज्ञों का आख्यान आयोजित किया गया। इसके अलावा अभिव्यक्ति एवं व्यक्तित्व विकास, मिट्टी के बर्तन बनाना, पेपर क्राफ्ट, बुक बाइंडिंग एवं कठपुतली निर्माण की प्रायोगिक कार्यशाला मे प्रतिभागी सम्मिलित हुए और हर कार्य स्वयं करके सीखा। प्रख्यात गजल गायक, गजल लेखक, संगीत कंपोजर जिन्होंने गजल गायक जगजीत सिंह के लिए भी गजल लिखा व कंपोज किया है उन डॉ प्रेम भंडारी से दस विभिन्न भाषाओं मे गाना सीखना व प्रख्यात स्टेज आर्टिस्ट और अभिनेता इरफान खान के गुरु लाइक हुसैन से मिलना प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय पल रहा। CCRT उदयपुर के द्वारा उदयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों व कला दीर्घाओं मोती मगरी, आहाड़ संग्रहालय, भारतीय लोक कला मंडल व शिल्प ग्राम का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा भारतीय लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य घूमर, तेरह ताल व गवरी का प्रदर्शन CCRT में किया गया।


प्रशिक्षण के प्रत्येक दिवस दो राज्य के शिक्षकों द्वारा अपने प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता व उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें तृतीय दिवस छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने प्रदेश की सांस्कृतिक व भौगोलिक विविधता को प्रदर्शित किया। छत्तीसगढ़ के राजगान “अरपा पैरी के धार” के बाद प्रदेश की विशेषताओं की जानकारी PPT के माध्यम से दी गई। तत्पश्चात छत्तीसगढी गीत “छत्तीसगढ़ ला कइथे दीदी धान के कटोरा” का गायन किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के विभिन्न नृत्य कलाओं सुआ, करमा, राउत नाचा, पंथी आदि का प्रदर्शन किया गया। बाद मे प्रस्तुति देने वाले गोवा की टीम को छत्तीसगढ़ी भाषा मे धन्यवाद ज्ञापन भी राज्य की टीम के द्वारा किया गया।


कार्यशाला के अतिथि वक्ता बीरपाल सिंह राणा पर्यावरण विशेषज्ञ को छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कोसा शाल से उनको सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़ की टीम मे कोरबा जिला से नरेन्द्र चन्द्रा और निर्मला शर्मा के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से रश्मि सोनी, प्रतिभा साहू, अमित जायसवाल, अरशद खान, संजय पैकरा, राहुल पांडेय, अजय कुमार, विजेंद्र सिंह, नेहा सिंग, काजल चंद्राकर, श्वेता नवरंगे, शालिनी मिश्रा शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण पश्चात शिक्षक अध्यापन मे बेहतर योगदान दे पाएंगे।

“क्षेत्रीय निदेशक ओ पी शर्मा व कार्यक्रम संयोजक हितेश पनेरी जी की अगुआई मे इस कार्यशाला मे जो बातें सीखने को मिली वो अविस्मरणीय है। इससे न सिर्फ हमे अपनी शाला मे अध्यापन मे मदद मिलेगी बल्कि इस कार्यशाला से हमने भारत को और करीब से जाना और इसने हमें एक बेहतर इंसान बनाया। “