विनोद उपाध्याय, कोरबा,23 दिसम्बर (वेदांत समाचार)।कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना अंतर्गत बलौदा रोड सराईसिंगार में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। अनसुईया महिलांगे पति देव लाल के घर में लगभग रात्रि तीन बजे ट्रेलर क्रमांक cg 10 BP 5301 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड किनारे घर को तोड़ते हुए घर में जा घुसा।
ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकलाया गया, लेकिन जन हानि नहीं हुई। हालांकि, पक्का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे मकान मालिक और उनका परिवार सदमे में आ गया है।
यह घटना दीपका गेवरा खदान से कोयला लेकर निकल रहे भारी वाहन ट्रेलर के कारण हुई। ऐसा लगता है कि वाहन चालक नींद के हालात में यह घटना को अंजाम दिया है।
वाहन मालिकों के द्वारा ड्राइवर को लगातार गाड़ी चलाने को मजबूर करने की भी खबर है, जो इस घटना को और भी दुर्भाग्यपूर्ण बनाती है।