एमजीएम स्कूल बाल्को में विगत तीन दिनों से चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन धूम – धाम से हुआ।
कोरबा,22 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) |विद्यालय के सभी छात्रों को रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू चार भागों में विभाजित गया और इन्ही के मध्य प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। विद्यार्थी खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए खेल का आनंद उठाए।
क्रीडा उत्सव का समापन बहुत ही गरिमा में माहौल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको की प्राचार्य व एमजीएम स्कूल की नोडल अधिकारी श्रीमती निरुपमा तिवारी रही। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सनी जॉन द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा परेड के साथ ध्वज को सलामी दी गई।
तत्पश्चात अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम क्रिसमस थीम पर था । इसमें नृत्य, नाटक व समूह गीत शामिल थे, जिसका आनंद विद्यार्थियों ने खूब उठाया।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
खेल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उदबोधन में विद्यालय के बच्चों को खिलाड़ी भावना के साथ खेलना व खेल के साथ-साथ शिक्षा को महत्व देने की भी बात कही एवं उन्होंने अपने समय की याद को ताजा कर बच्चों के साथ साझा किया। साथ ही नव वर्ष एवं क्रिसमस की बधाई देकर अपने शब्दों को विराम दिए।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदया व सभी शिक्षक-
शिक्षिकाओं एवं स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया।
क्रीड़ा प्रभारी राधुमन भारद्वाज ,मेरी कुट्टी को विशेष धन्यवाद दिए।
विजेता यलो हाउस एवं उपविजेता रहे रेड हाउस टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा ध्वज अवरोहण कर स्लो मार्च करते हुए ध्वज मुख्य अतिथि को सौपा गया, जिसे वे क्रीड़ा प्रभारी को सौप दिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गई । सेंटा क्लॉज द्वारा बच्चो को टॉफी दी गई जिससे बच्चे प्रसन्न हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन नीलम राठौर द्वारा किया गया।