Raipur Crime : 100 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के मामले में फरार आरोपी संजय कुमार जैन गिरफ्तार

रायपुर, 21 दिसंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के मामले में फरार आरोपी संजय कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में दर्ज एक मामले के सिलसिले में हुई है, जिसमें आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का मालिकाना हासिल करने का प्रयास किया था।

प्रार्थिया श्रीमती कमलेश जैन ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रजनीश कुमार जैन और उसके साथियों ने उन्हें मृत बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और वसीयतनामा तैयार किया था। इसके बाद, उन्होंने मंदिर हसौद के कार्यालय में जमीन के नामांतरण के लिए आवेदन किया था, जिसे तहसीलदार ने 6 अगस्त 2024 को निरस्त कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी संजय कुमार जैन को रायपुर से गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने पहले आरोपी रजनीश जैन को गिरफ्तार किया था और अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।