विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को जांजगीर चांपा में होगा विशेष ध्यान सत्र का आयोजन

जांजगीर चांपा, 18 दिसंबर। श्री श्री रविशंकर जी संस्थापक द आर्ट ऑफ़ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर द्वारा वर्ल्ड मेडिटेशन डे के रूप में यूएनओ से घोषित होने जा रहा है। इस अवसर पर जांजगीर चांपा में 21 दिसंबर को विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में जांजगीर चांपा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। सुबह 9:00 बजे हसदेव स्कूल चांपा में 300 से भी अधिक बच्चों को ध्यान कराया जाएगा। इसके बाद ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में 300 से अधिक बच्चों को ध्यान कराया जाएगा।

सुबह 11:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर नैला में 400 बच्चों को ध्यान कराया जाएगा। इसके अलावा, जांजगीर जेल में कैदियों के लिए विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तनाव से मुक्ति के लिए एवं नियमित ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए जेल में कैदियों के लिए भी ध्यान सत्र आयोजित है।

रात 8:00 बजे अग्रसेन भवन जांजगीर में विशेष ध्यान सत्र श्री श्री रविशंकर जी की आवाज में होने जा रहा है। सभी से निवेदन है कि इस विश्व व्यापी ज्ञान यज्ञ का हिस्सा बनें एवं अपने लिए कुछ समय जरूर निकालें।