कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभा को मिला सम्मान

कोरबा, 17 दिसंबर (वेदांत समाचार)। आज कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य सुमा जोसेफ द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर कुमार मुख्य मानव संसाधन अधिकारी बालको उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में रेक्न्ट फादर जोसेफ सनी जॉन (प्रिंसिपल एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बालको , वाइस प्रेसिडेंट कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको) तथा साजी थॉमस (कोषाध्यक्ष कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको) उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम की शुरुवात भव्य परेड के द्वारा की गई जिसमें KG-1& KG -2 के नन्हे बच्चों ने परेड तथा पीटी का प्रदर्शन किया तथा नर्सरी क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस और पीटी ड्रिल का प्रदर्शन किया । इसके साथ ही कुछ खेलो का आयोजन भी किया गया।सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

अतिथियों द्वारा स्कूल मैनेजमेंट की प्रशंसा तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।जिसके साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।