कोरबा,17 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। रक्तदान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने और मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 100 यूनिट रक्तदान इस शिविर में लोगों के द्वारा किया गया। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजना तिर्की ने बताया कि मुकुटधर पांडे स्नातक महाविद्यालय से 25, एग्रीकल्चर कॉलेज से 50, जनपद पंचायत से और पुलिस विभाग से 25 लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी शिविर में अपनी भागीदारी की और रक्तदान किया। ऐसे सभी लोगों के द्वारा दिए गए रक्त से अस्पताल में विशेष मामलों में मरीज को रक्त उपलब्ध कराया जाना आसान होगा। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार की योजना के अंतर्गत लगातार इस प्रकार की कोशिश क्षेत्र में की जा रही है। इसके साथ ही रक्तदाताओं को हम प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।